Sitapur

May 02 2024, 11:54

लोस चुनाव : गृहमंत्री अमित शाह सीतापुर में आज साधेंगे सियासी तीर

सीतापुर। मई की शुरुआत में गर्मी की तपिश के साथ जनपद में सियासी पारा भी हाई हो गया है। ऐसे में सीतापुर लोकसभा क्षेत्र में चुनावी तापमान बढ़ाने के लिए आज भारतीय जनता पार्टी के चाणक्य अमित शाह लहरपुर में पार्टी प्रत्याशी राजेश वर्मा के समर्थन में एक रैली को संबोधित करेंगे।सीतापुर में चौथे चरण में 13 मई को होगा। पार्टी की ओर से प्रचार के लिए किसी दिग्गज की ये पहली चुनावी सभा होगी, जहां से देश के गृहमंत्री अमित शाह आज शाम 4 बजे के बाद लहरपुर में पक्का तालाब मैदान पर पार्टी द्वारा आयोजित चुनावी सभा में विपक्षियों पर सियासी तीर साधेंगे।

देर रात तक तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा प्रशासन

गृहमंत्री अमित शाह के जनसभा में आज गुरुवार दोपहर एक बजे का आने का प्रचार जोर शोर से किया जा रहा है। भारी संख्या में इलाके से लोगों से आने की अपील की जा रही है, परंतु जारी प्रोटोकॉल के अनुसार अमित शाह की आज की अंतिम सभा सीतापुर में है, इसलिए जनसभा में शाम 4:30 बजे के आसपास उनका आगमन होगा। पूरा प्रशाशनिक अमला बुधवार की रात से गुरुवार की सुबह तक अंतिम रूप देने में जुटा रहा। पिछले कई दिनों से जिले के अफसरों का डेरा लहरपुर में लगा हुआ है

ऐतिहासिक होगी जनसभा

भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने बताया कि गृहमंत्री का आगमन 88 हजार ऋषियों की पावन धरा पर हो रहा है। राजा टोडरमल की इस नगरी में होने वाली इस जनसभा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। भाजपा प्रत्याशी राजेश वर्मा ने बताया कि लहरपुर में देश के गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा को सफल बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता दिन रात जुटा हुआ था और सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सीतापुर मुख्यालय, लहरपुर, सेउता, बिसवां व महमूदाबाद क्षेत्र से अधिक संख्या में लोग इस रैली में गृहमंत्री को सुनने आएंगे।

Sitapur

May 01 2024, 19:38

प्रत्याशी के समर्थन में गांव-गांव दस्तक देगी विहिप की सन्त प्रवचन यात्रा

कृष्णपाल ( के डी सिंह ),पिसावां (सीतापुर) आगामी चुनाव को लेकर प्रत्याशी के समर्थन में विश्व हिंदू परिषद द्वारा संत प्रवचन यात्रा का आयोजन किया गया यह कार्यक्रम एक मई से लेकर दस मई तक किया जायेगा इस कार्यक्रम में सन्त गावँ गावँ घर घर दस्तक देकर प्रत्याशी के समर्थन में लोगों को एकजुट करेंगे विहिप के जिला सह मंत्री कुमुद सिंह चौहान ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ पूज्य सन्तो द्वारा नैमिष की पावन भूमि से किया गया।

जिसके बाद पिसावां के बरगावां सचिवालय में संतो ने प्रवचन के माध्यम से लोगों को जागरूक कर एकजुटता का पाठ पढ़ाया उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत संत लोग लोकसभा सीटों के अंतर्गत आने वाले गांव में जायेगे, समाज में अपने प्रवचनों के माध्यम से राष्ट्रहित में मतदान हो व् शत प्रतिशत मतदान करने का संकल्प दिलाएंगे। इस दौरान विहिप के धमार्चार्य सम्पर्क प्रमुख विमल मिश्र, अंजनी दास, शिवम अर्कवंशी, साकेत, रोहित, छत्रपाल, अन्य कई विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Sitapur

May 01 2024, 19:10

पुलिस अधीक्षक ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के दिये निर्देश

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। गृहमंत्री अमित शाह के बृहस्पतिवार को नगर की तहसील के बगल में राजनाथसिंह मैदान पर आयोजित जनसभा के चलते बुधवार को पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने स्थानीय कोतवाली परिसर में पुलिस कर्मियों की बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश, उन्होंने शान्ति व्यवस्था ड्यूटी में लगे अधिकारी कर्मचारियों शांति व्यवस्था के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये । इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ0 प्रवीन रंजन सिंह, क्षेत्राधिकारी, उपजिलाधिकारी आकांक्षा गौतम, कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा एवं अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे।

Sitapur

May 01 2024, 19:05

चूल्हे की चिंगारी से लगी आग से आधा दर्जन घर जलकर राख

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) सकरन थाना क्षेत्र में चूल्हे की चिंगारी से लगी आग से छह घर जलकर राख हो गये ग्रामीणों व दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया इस अग्निकांड में करीब चार लाख से ऊपर का नुकशान होने का अनुमान लगाया जा रहा है |

सकरन थाना क्षेत्र के हरिवंश पुरवा मजरा जालिमपुर बरबटा गांव निवासी रोशन के घर बुधवार की साम करीब चार बजे खाना बनाया जा रहा था तभी अचानक चूल्हे से निकली चिंगारी ने छप्पर को पकड लिया देखते ही देखते आग ने बिकराल रूप धारण करते हुये गांव के राममिलन,अंगद,रामनरायण,छोटे,छोटेलाल आदि के घरों को अपने आगोश में ले लिया आग से लोगों के घरों में रखे कपडा,बर्तन,अनाज,नकदी तथा सोने चांदी के जेवर समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया तथा राममिलन की सिलाई की दुकान व उसमें रखे कपडे तथा रोशन की दस हजार की नकदी जल गयी सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाडी व ग्रामीणों की मदद से करीब दो घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया।

तब तक सारा सामान जलकर राख हो चुका था इस अग्निकांड में चार लाख की कीमत से ऊपर का नुकशान होना बताया जा रहा है | घटना की सूचना राजस्व विभाग को दे दी गयी है |

इस सम्बंध में जब क्षेत्रीय लेखपाल सत्येन्द्र वर्मा से बात की गयी तो उन्होने बताया कि सूचना मिली है मौके पर जाकर नुकशान का आकलन कर आर्थिक सहायता दिलायी जायेगी |

Sitapur

May 01 2024, 18:14

विश्व मजदूर दिवस पर श्रमिक संगठन ने निकाली रैली

कृष्णपाल ( के डी सिंह ),पिसावां (सीतापुर) कस्बे के नलकूप विभाग के निरीक्षण भवन परिसर में बुधवार को एक मई, विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर संगतिन किसान मजदूर संगठन के द्वारा मजदूर हित के आह्वान को लेकर बैठक की गयी जिसके बाद विशाल रैली निकाली गई।

मजदूर नेताओं के अगुवाई मे सैकड़ों की संख्या में मजदूर रैली मे शामिल होकर मजदूर हित में आवाज बुलंद करते नजर आए। रैली नलकूप विभाग के गेस्टहाउस से प्रारम्भ होकर नेरी मार्ग मेन चौराहा होते हुये हरदोई मार्ग से ब्लाक परिसर पहुची जहां पर 19 गावँ के करीब 200 मनरेगा मजदूरों ने कार्य की मांग करते हुये डिमांड पत्र सौंपा। संगठन की ब्लाक प्रमुख रामबेटी ने कहा कि आज ही के दिन मजदूरों का आंदोलन रंग लाया था और मजदूरों ने आठ घंटे की ड्यूटी का नियम बनवाया था। उसी को लेकर आज इस दिवस को खास तौर पर विश्व भर के मजदूर मनाते है।

लेकिन वर्तमान मे देश कि केंद्र सरकार 12 घंटो का शिफ्ट लाकर मजदूरों के अधिकारों का हनन करने के प्रयास मे है। जिसके खिलाफ भी आवाज बुलंद किया जायेगा। इस मौके पर जमुना, बिटोली, शिवलाल, गगाराम, रामकिशोर, उत्तम, चंद्रभाल, अनीता, रामसुखी, आदि श्रमिक मौजूद रहे।

Sitapur

May 01 2024, 18:11

अचानक गेहूं के खेतों में लगी आग

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकास खंड क्षेत्र के ग्राम अनिया कलां मजरा पूसू पुरवा में अचानक गेहूं के खेतों में लगी आग, तेज हवाओं ने ढाया कहर।

किसानों की 16 बीघा गेहूं की फसल जल कर नष्ट। सब कुछ नष्ट होने के बाद पहुंची दमकल टीम। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम पूसू पूरवा में बुधवार को तेज हवाओं की चलते किसान सुखरानी पत्नी जगदीश की गेहूं की खड़ी फसल में अज्ञात कारणों के चलते अचानक आग लग गई और तेज हवाओं के चलते आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया।

आग लगने की सूचना पर भारी संख्या में ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, परंतु आग ने सोहन व कल्लू पुत्र नजरू के खेतों को भी अपनी चपेट में ले लिया भारी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू न पाया जा सका। किसान सुखरानी की 10 बीघा गेहूंकी फसल, सोहनकी तीन बीघा व कल्लू की तीन बीघा गेहूं की फसल जल कर राख हो गई, सब कुछ जल जाने के बाद मौके पर दम कल विभाग की टीम पहुंची।एक अन्य आग लगने की घटना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम महतनिया में घटित हुई।

जहां गांव के सुधांशु पुत्र दरबारी लाल के गन्ने की पेड़ी लगे खेत में अचानक आग लग गई ग्रामीणों और दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मेहनत कर आग पर पाया काबू लेकिन तब तक किसान सधांशु की चार बीघा गन्ने की पेड़ी जल कर नष्ट हो गई। ज्ञातव्य है कि तहसील मुख्यालय में एक ही मोटर फायर इंजन है जिसके चलते अग्निकांडो पर काबू पाने में परेशानी उठानी पड़ती है।

Sitapur

May 01 2024, 17:43

चौराहे पर लगा इकलौता हैंडपम्प वर्षों से खराब पानी को तरस रहे राहगीर

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) मुख्य चौराहे पर लगा इकलौता हैंडपम्प खराब पानी के लिए तरस रहे राहगीर व ग्राहक |

कस्बा सकरन के मुख्य चौराहे पर आर्यावर्त बैंक के पास लगा इंडिया मार्का हैंडपम्प वर्षों से खराब पडा है चौराहे का इकलौता हैंडपम्प होने के कारण बैंक व दुकानों पर आने वाले ग्राहकों तथा राहगीरों को पीने के लिए पानी की एक किलोमीटर दूर बिसवां मोड जाना पडता है।

भीषण गर्मी व चिलचिलाती धूप में राहगीरों के लिए पानी की बिकराल समस्या बनी हुयी है इसके अलावा डा० राममनोहर लोहिया इंटर कालेज के पास लगा हैंडपम्प भी काफी समय से खराब पडा हुआ है ग्रामीणों ने खराब पडे हैंडपम्पों को ठीक करवाये जाने के लिए कई बार प्रधान व सचिव से गुहार लगायी मगर हैंडपम्प ठीक नही करवाये जा सके ग्रामीण मानस अवस्थी,मनोज रस्तोगी,राममोहन,पिंकू,बब्लू,आदि ने खराब पडे हैंडपम्पों को ठीक करवाये जाने की मांग की है |

Sitapur

May 01 2024, 16:50

महिला मतदाताओं को जागरूक करने के लिए महिला खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

सीके सिंह(रूपम),सीतापुर। मत प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत महिला मतदाताओं को जागरूक करने के लिए महिला खेलकूद प्रतियोगिता मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में आयोजित की गई।

जिसके बाद जिलाधिकारी द्वारा विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अनुज सिंह ने सभी को शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए प्रेरित किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि बुलावा टीमों के माध्यम से अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस बूथ पर सर्वाधिक मतदान होगा, वहां की सहयोगी टीम को पुरस्कृत भी किया जाएगा। उन्होंने सभी से अपील कर मतदान के महत्व से सभी को अवगत कराते हुए अधिक से अधिक मतदान हेतु प्रेरित करें।

मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन उसके उद्देश्य पर चर्चा की गई तथा चुनाव में नारी शक्ति की महत्ता को रेखांकित किया गया। उन्होंने प्रतियोगिता का आनंद लिया और सभी का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजन जिला व्यायाम शिक्षक राज शर्मा द्वारा किया गया। शटल दौड़ प्रतियोगिता में बेसिक शिक्षा विभाग की आरती प्रजापति, अपूर्वा पांडे, शगुफ्ता इकबाल, रचना पांडे व प्रतिभा यादव प्रथम स्थान पर रहीं बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की कल्पना मिश्रा, रंजन टंडन, नीतू भार्गव, सारिका सेठ व पूनम कनौजिया तृतीय स्थान पर रहीं तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एनआरएलएम की कुसुम लता, अर्चना, राजकुमारी, कंचन मिश्रा, रेखा तृतीय स्थान पर रहीं। पासिंग द बॉल प्रतियोगिता में बेसिक शिक्षा विभाग की वंदना तिवारी, रंजन मिश्रा, शैली सिंह, अर्चना, संगीता, प्रिया पांडे, अस्मिता सिंह, बबीता दुबे, इति श्रीवास्तव, सोनल वर्मा प्रथम रहीं।

द्वितीय स्थान पर एनआरएलएम की विनम देवी, ललित गुप्ता, रेखा, संगीता यादव, वैशाली देवी, सुनीता देवी, रीना देवी, सरिता, शारदा, नेहा पांडे द्वितीय स्थान पर रहीं। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की रंजना टंडन, सारिका सेठ, कल्पना मिश्रा, पूनम कनौजिया, नीतू भार्गव, सुमन कुमारी, पट्टू कुमारी, नर्मदा अवस्थी, रामश्री व नीलम पांडे द्वितीय रही। हॉकी ड्रिबलिंग प्रतियोगिता में जूही उपाध्याय, प्रीति पांडे, प्रीती बारी, शुची सिंह, मोनिका गुप्ता प्रथम रही व एनआरएलएम की अदीब, भानु, सरस्वती, रेनू वर्मा, सरिता, प्रिया सिंह द्वितीय रही तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार की पूनम राजवंशी, शोभा देवी, अरुण लता, नीलम पांडे, शशि विजय तृतीय रही मेकअप प्रतियोगिता में बाल विकास परियोजना की कल्पना मिश्रा, नीतू भार्गव, रंजना टंडन, पूनम कनौजिया, सारिका सेठ प्रथम एनआरएलएम की अंजनी राजवंशी, प्रिया तिवारी, अंजली देवी, पूजा, विनीता द्वितीय रही तथा बेसिक शिक्षा विभाग की प्राची सिंह चौहान, रूपाली, धवन, श्रुति पांडे, अवंतिका गुप्ता, कल्पना वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में बेसिक शिक्षा विभाग की शुची मिश्रा प्रथम अपर्णा परदेसी द्वितीय एनआरएलएम की पम्मी देवी तृतीय रहीं।

प्रतियोगिता में प्रमोद दीक्षित, लौंग श्री यादव, प्रदीप तिवारी, चंद्रभूषण, प्रदीप वर्मा, अंकिता सिंह, धीरेन्द्र, संतोष, जय प्रताप, पंकज आदि ने सराहनीय सहयोग प्रदान किया।

Sitapur

May 01 2024, 16:49

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सभा स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा और दिए आवश्यक दिशा निर्देश

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। 2 मई बृहस्पतिवार को गृह मंत्री अमित शाह के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सभा स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा और दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

स्थानीय तहसील के निकट पक्का तालाब तीर्थ के सामने राजनाथ सिंह मैदान पर 2 मई बृहस्पतिवार को गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं, भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक जनसंपर्क कर लोगों को सभा को सफल बनाने की अपील कर रहे हैं। बुधवार को जिला अधिकारी अनुज सिंह पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए, इस दौरान उन्होंने हेलीपैड, पार्किंग व अन्य व्यवस्थाओ का जायजा लिया।

इस मौके पर प्रमुख रूप से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हरपाल सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर प्रवीन रंजन सिंह, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी मिथिलेश कुमार, अपर जिला अधिकारी, क्षेत्राधिकारी, उप जिलाधिकारी आकांक्षा गौतम, , उप जिलाधिकारी अनिलकुमार रस्तोगी, कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा, अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा, भारतीय जनता पार्टी के वीरेंद्रपुरी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Sitapur

Apr 30 2024, 19:08

सभी को शत् प्रतिशत मतदान करने के लिए किया जागरूक

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। बूथ स्तरीय चुनावी पाठशाला का आयोजन क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय राही में संपन्न।

चुनावी पाठशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि धनंजय सिंह खंड विकास अधिकारी परसेंडी एवं प्रीति तिवारी खंड विकास अधिकारी लहरपुर ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। खंड विकास अधिकारी परसेंडी ने चुनावी पाठशाला को संबोधित करते हुए कहा कि सभी मतदाताओं को चुनाव में शतप्रतिशत मतदान करना है एवं लोकतंत्र को मजबूत करना है।

प्रीति तिवारी खंड विकास अधिकारी लहरपुर ने कई बार मतदान कर चुके मतदाताओं, एवं 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके मतदाताओं का माला पहनाकर एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को भाजपा नेता मनोज कुमार त्रिवेदी ने सभी को शत् प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया।

इस मौके पर ओम प्रकाश शुक्ला प्रधान प्रतिनिधि, शिल्पा सिंह प्रधानाध्यापिका, कीर्ति त्रिवेदी, पूजा रामपाल, पूनम बाजपेई, पुष्पा पांडे,कल्पना त्रिवेदी, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, शिवानी मिश्रा, हेमराज, रामप्यारी, राजकुमारी, मीना, सरोज, फूला सहित अन्य महिलाएं उपस्थित थीं।